वित्त मंत्री व राज्यसभा सांसद ने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी से की शिष्टाचार भेंट..श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल सहित एसजीआरआर संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी की प्रशंसा..

वित्त मंत्री व राज्यसभा सांसद ने
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी से की शिष्टाचार भेंट..श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल सहित एसजीआरआर संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी की प्रशंसा..

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से की शिष्टाचार भेंट

वित्त मंत्री व राज्यसभा सांसद ने महंत इन्दिरेश अस्पताल व एसजीआरआर संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

देहरादून

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रविवार को सपत्नीक श्री दरबार साहिब में मत्था टेका।
उत्तराखण्ड की दोनों विभुतियों ने अपने अपने परिवारों के साथ श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की व प्रदेश के विभिन्न समसामियक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ एवम् श्री गुरु राम राय विश्वविद्याल की ओर से किए जा रहे कार्यों से दोनों विभुतियों को अवगत करवाया। वित्त मंत्री ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व श्री गुरु राम राय ग्रुप के संस्थानों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की वहीं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को उत्तराखण्ड राज्य व पश्चिम उत्तर प्रदेश के मरीजों की लाइफलाइन बताया।
रविवार को सुबह राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सत्पनीक श्री दरबार साहिब पहुंचे, वहीं दोपहर के समय वित्त मंत्री का काफिला श्री दरबार साहिब पहुँचा। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार राज्यसभा सांसद, उनकी धर्मपत्नी, वित्त मंत्री व उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया गया।
राज्यसभा सांसद के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य के विकास से जुड़े व राज्य की स्वास्थ्य योनजाओं सहित विभिन्न समसामयिक विषयों पर दोनों के मध्य विचार विमर्श हुआ। श्री महाराज जी ने राज्यसभा सांसद को रूद्राक्ष का पौधा व श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
दोपहर के समय श्री दरबार साहिब पहुंचे वित्त मंत्री व श्री महाराज जी के बीच स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, शोध व जैविक खेती जैसे विषयों पर गहन विचार विमर्श हुआ। श्री महाराज जी ने ने वित्त मंत्री को रुद्राक्ष का पौधा व श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया। श्री महाराज जी ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित जैविक खेती से जुड़े विभिन प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी। उन्होने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे शोध कार्यों से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here