देहरादून :सगाई की खरीदारी के लिए बेटी के साथ जा रहे थे बाजार , कार की हुई टक्कर बेटी सहित 3 की दर्दनाक मौत 2 घायल मातम में बदली खुशियां

देहरादून :सगाई की खरीदारी के लिए बेटी के साथ जा रहे थे बाजार , कार की हुई टक्कर
बेटी सहित 3 की दर्दनाक मौत 2 घायल मातम में बदली खुशियां

 

 

दुःखद ख़बर
शनिवार की सुबह देहरादून से सहारनपुर जा रहे एक परिवार की कार पीएम मोदी की रैली के लिए देहरादून आ रही बस से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक, उसकी पत्नी और पुत्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था इस हादसे के बाद उनके घर पर कोहराम मचा हुआ है

बताया जा रहा है कि हादसा बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर मोहंड के पास हुआ। सुबह करीब 9:45 बजे देहरादून की तरफ से जा रही वैगनआर कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चला रहे प्रवीण चौहान पुत्र बहादर चौहान( 48 ) निवासी मेहूवाला देहरादून, उनकी पत्नी मंजू चौहान (45) तथा बेटी शिल्पी चौहान (22) की मृत्यु हो गई। वहीं, उनके दोनों बेटे दीक्षांत( 20) और निशांत (17 ) गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों में मचा कोहराम, 19 दिसंबर को थी सगाई 
मोर्चरी पहुंचे प्रवीण चौहान ने बताया कि शिल्पी की 19 दिसंबर की सगाई होनी थी और शादी जनवरी में तय हुई थी। इसी सिलसिले में परिवार के लोग सहारनपुर खरीदारी करने जा रहे थे। परिजनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here