कुरकुरे खिलाने के बहाने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी पहले भी एक बच्ची को बना चुका है हवस का शिकार
देहरादून में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के मामले में नई बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार, आरोपित बिहार में भी एक बच्ची की हत्या कर चुका है। उसके खिलाफ वहां के नागकोठी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है। उस समय वह नाबालिग था और छूट गया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि आरोपित चुनचुन कुमार की कुंडली खंगालने पर पता चला कि उसने वर्ष 2016 में बेगूसराय, बिहार में तीन साल बच्ची की हत्या कर दी थी। उस समय नाबालिग होने के कारण उसे बाल सुधार गृह में रखा गया। वहां से छूटने के बाद वह 2019 में देहरादून आ गया। यहां गोविंदगढ़ क्षेत्र में रहकर वह मजदूरी करता था। पास ही रहने वाली बच्ची भिक्षावृत्ति के लिए इधर-उधर जाती थी, जिसके कारण वह आरोपित की नजरों में आ गई। 28 जून की सुबह वह बच्ची को लेकर प्रेमनगर स्थित रांगड़वाला ले गया, जहां आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को रात को ही गिरफ्तार कर लिया। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मृत्यु का कारण दम घुटना आया है।
नगर कोतवाल ने बताया कि 28 जून को बच्ची की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बच्ची की तलाश को 438 कैमरों की फुटेज खंगाली गई। फुटेज में आरोपित बच्ची को गोविंदगढ़ से होते हुए गायत्री विहार से जीएमएस रोड और वहां से बल्लूपुर से विक्रम से प्रेमनगर की तरफ जाता हुआ दिखाई दिखा। बीच रास्ते से आरोपित बच्ची को रांगड़वाला से टी एस्टेट की तरफ ले जाता दिखाई दिया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई। टी एस्टेट क्षेत्र में पुलिस टीम ने कांबिंग की और डाग स्क्वार्ड की मदद ली। कुछ देर बार पुलिस ने आरोपित को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित चुनचुन मासूम को घर से कुरकुर खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। रास्ते में आरोपित ने बच्ची को कुरकुरे खिलाए और उसके लिए केले भी खरीदे। सुनसान जंगल में ले जाकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची चिल्लाई तो उसने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।