उत्तराखंंड में यहां धूमधाम से दरवाजे पर पहुंची बारात, लेकिन हो गया कुछ ऐसा… की एक की हुई मौत , पांच गंभीर घायल, खुशियों में पसर गया मातम

लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात को शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक बाराती की मौत हो गई, जबकि 5 बाराती गंभीर रूप से घायल हैं. मामला अकौढा खुर्द गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर पांडा गांव से अनिल पुत्र पवन की बारात लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोला खुर्द गांव में अतर सिंह के घर गई थी. बारात बड़े ही धूमधाम से दरवाजे पर पहुंची. लेकिन स्थानीय युवक व डीजे संचालक के बीच डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने डीजे संचालक पर हमला बोल दिया. हमले में डीजे संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, घायल डीजे संचालक को बचाने पहुंचे बारातियों पर भी युवकों ने हमला कर दिया. हमले में तुषार पुत्र केहर सिंह, अरुण पुत्र सुखराम, राहुल पुत्र पवन, अरविंद पुत्र सुखराम व बसंत पुत्र नैन सिंह समस्त निवासी मोहम्मद पुर पांडा थाना कलियर गंभीर रूप से घायल हो गए. बंसत को ज्यादा चोटे आई थी. इसीलिए उसे लक्सर के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सभी हमलावर फरार हो गए.

सीओ लक्सर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लक्सर कोतवाली इलाके के अकोला खुर्द गांव में हुए विवाद में बसंत नाम के एक युवक की मौत हो गई है. लगभग आधा दर्जन अन्य बाराती घायल हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here