न्याय के लिए उत्तराखंड CM के दर पहुंची पूर्व PM वीपी सिंह की पोती, ससुराल वालों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप.. सीएम धामी ने डीजीपी को दिए पूरे प्रकरण पर निष्पक्ष जांच के आदेश …

न्याय के लिए उत्तराखंड CM के दर पहुंची पूर्व PM वीपी सिंह की पोती, ससुराल वालों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप.. सीएम धामी ने डीजीपी को दिए पूरे प्रकरण पर निष्पक्ष जांच के आदेश …


पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (VP Singh) की पोती अद्रीजा सिंह (Adrija Singh) और उनके पति अरकेश नारायण सिंह देव के बीच विवाद का मामला उत्तराखंड के सीएम तक पहुंच गया है. अद्रीजा सिंह ने कुछ दिन पहले अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड पुलिस से शिकायत की थी.

अद्रीजा सिंह ने इस मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद सीएम धामी ने देहरादून के एसएसपी को अद्रीजा कि सुरक्षा से लेकर पूरे केस में निष्पक्ष तरीके से जांच करने के निर्देश दिए  

हाल ही में अद्रीजा ने देहरादून पुलिस के पास अपने पति अरकेश और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में अद्रीजा ने यह भी कहा है कि 13 मई को उनके साथ मारपीट की गई.

एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस ने अद्रीजा के पति समेत उनके ससुराल के 5 लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. सीओ राजपुर इस मामले की जांच कर रहे हैं.

बहरहाल इस पूरे प्रकरण पर रविवार को अद्रीजा ने देहरादून एसएसपी से लगभग 90 मिनट मुलाकात की .. और इस मुलाकात के बाद वह काफी संतुष्ट नजर भी आई… इसके बाद उन्होंने कहा कि… मुख्यमंत्री धामी का आभार जताती हू  उन्होंने इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया और इस पर  निष्पक्ष जांच के आदेश दिए  

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here