Friday, March 29, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़देहरादून : नहीं पहुंचे 15000 ब्लैक फंगस के इंजैक्शन , 10000...

देहरादून : नहीं पहुंचे 15000 ब्लैक फंगस के इंजैक्शन , 10000 ऐम्फोटेरिसीन इंजैक्शन पहुंचे दून मेडिकल कालेज, धस्माना ने दी आन्दोलन की धमकी तो डीजी ने 7000 लिए दून से फिर बंटे सीएमओ ऑफिस से

आज भी नहीं पहुंचे 15000 ब्लैक फंगस के इंजैक्शन , 10000 ऐम्फोटेरिसीन इंजैक्शन पहुंचे दून मेडिकल कालेज धस्माना ने दी आन्दोलन की धमकी तो डीजी ने 7000 लिए दून से फिर बंटे सीएमओ ऑफिस से

देहरादून :

ब्लैक फंगस के इलाजे में उपयोग में आने वाले ऐम्फोटेरिसिन इंजिक्शन कि किल्लत आज भी बरकरार रही तीन दिन से इंजैक्शन के लिए सीएमओ दफ्तर के चक्कर काट रहे दर्जनों लोगों को करीब दो बजे कह दिया गया कि इंजैक्शन जब आएंगे तब अस्पताल भेज दिए जाएंगे आप लोग यहां भीड़ न लगाएं। लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे लोगों की सीएमओ दफ्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों से बहस हुई तो पुलिस ने लोगों को बाहर कर दिया। भीड़ में से एक महिला ने कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को फोन कर सारी बात बताई तो  धस्माना ने नोडल अधिकारी डॉक्टर कैलाश गुंज्याल से बात की तो उन्होंने बताया कि सीएमओ दफ्तर में अभी तक कोई इंजैक्शन प्राप्त नहीं हुए और उपलब्धता व वितरण के बारे में या तो सीएमओ या डीजी ही बता पाएंगे।

धस्माना ने फिर डीजी हैल्थ डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा से वार्ता की और इस बात पर गहरी नाराजगी जाहिर करी कि कल उनको यह आश्वासन दिया गया था कि कल देर रात तक 15000 इंजैक्शन देहरादून आ जाएंगे लेकिन आज भी 42 मरीजों के तीमारदार सीएमओ दफ्तर भटक रहे हैं।  धस्माना ने डीजी से कहा कि अगर सरकार व स्वास्थ्य विभाग ये चाहता है कि मैं डीजी दफ्तर पर अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जाऊं तो फिर मैं ऐसा ही करता हूँ, इस पर डीजी ने  धस्माना से एक घण्टे का समय मांगा और फिर थोड़ी देर में उनको यह सूचना दी कि इंजैक्शन चार बजे तक सीएमओ दफ्तर से वितरित होगा। उन्होंने  धस्माना को बताया कि उन्होंने दून अस्पताल से व्यवस्था करके सीएमओ ऑफिस इंजैक्शन भेज दिए है।  धस्माना ने अस्पताल में इंजैक्शन के लिए इंतज़ार कर रहे लोगों को वहीं इंतज़ार करने के लिए कहा और शाम साढ़े चार बजे कई तीमारदारों ने फोन करके 

धस्माना को धन्यवाद दिया कि उनको इंजैक्शन मिल गए हैं।  धस्माना ने बताया कि आज सीएमओ दफ्तर से 42 लोगों को इंजैक्शन वितरित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments