मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विभागों में से एक, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, जहाँ एक ओर “सरकार जनता के द्वार”, ” हमारा संकल्प अनुशाषित प्रदेश” एवं ” हमारा संकल्प भयमुक्त समाज” के तहत चार स्तरीय मॉनीटरिंग प्रणाली के तहत प्रथम स्तर पे जिलाधिकारियों एवं मंडल आयुक्तों के माध्यम से, द्वितीय स्तर पे जनपदों के प्रभारी सचिवोँ के माध्यम से, तृतीय स्तर पे शासन के विशेष कार्याधिकरियों के माध्यम से एवं चतुर्थ स्तर पे जनपदों के प्रभारी मा मंत्रीगणौँ के माध्यम से योजनाओँ का क्रियान्वन व अनुश्रवण करवा रहा हे;
वहीँ आज विभाग के सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड के समस्त जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ “भयमुक्त समाज” शासनादेश के तहत समीक्षा बैठक की। बैठक में महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नग्न्याल, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, अपर सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन वीरेंद्र पाल सिंह, उप महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय अनन्त ताकवाले, संयुक्त सचिव न्याय विभाग अशोक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न थानों/मा न्यायालयों मेँ लम्बित अपराधों/मुकदमों, विवेचना में शिथिलता/विलम्ब, अपराधियों/ गैंगस्टर का चिन्हिकरण, जनसामान्य/ पीड़ित व्यक्ति की प्रथम सूचना रिपोर्ट में विलम्ब, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अभिसूचना तंत्र, कानून व्यवस्था की चर्चा इत्यादि विषयों पे चर्चा के साथ साथ समाज को भयमुक्त करने की दिशा में उत्कृष्ठ सुझाव प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त आज के परिप्रेक्ष्य में अन्य प्रकृति के गम्भीर अपराध जैसे पोक्सो, साईबर, आई टी ऐक्ट, बाल श्रम, SC/ST ऐक्ट, NDPS ऐक्ट, बैंक फ्रॉड, लैंगिक अपराध आदि पे भी चर्चा की गयी एवं सचिव द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।