दिल्ली से ऋषिकेश घूमने पहुंचे चार पर्यटकों में से दो पर्यटक चीला शक्ति नहर के जलाशय में डूब गए।
एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया, मगर देर शाम तक जलाशय में पर्यटकों का कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह एसडीआरएफ फिर से सर्च अभियान चलाकर पर्यटकों की तलाश करेगी।


सोमवार की शाम दिल्ली के पर्यटक कमलजीत पुत्र तेहलान, निशांत राण पुत्र रविंद्र कुमार, पंकज पुत्र अनूप, प्रमोद पुत्र विनोद कुमार सभी निवासी दिल्ली घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचे। वापसी में चीला शक्ति नहर के जलाशय के पास चारों पर्यटक फोटो खींचने के लिए रुके।
इस दौरान पंकज जलाशय के पास पहुंच कर पानी भरने लगा। अचानक पंकज का पैर फिसला और वह जलाशय में डूब गया। नजारा देख प्रमोद पंकज को बचाने के लिए जलाशय में कूद गया। देखते ही देखते पंकज भी जलाशय में डूब गया। कमलजीत और निशांत ने मिलकर तत्काल कंट्रोल रूम को अपने साथियों के डूबने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक सर्च अभियान चलाया मगर जलाशय में दोनों पर्यटकों का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह फिर से एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन चलाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here