–त्रिवेन्द्र ओर हरक के बीच नही रुक रहा बयान बाजियों का दौर , अब मन्त्री हरक सिंह रावत ने त्रिवेन्द्र के ज्ञान पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ढेंचा बीज को लेकर कैबिनेट हरक सिंह रावत पर दिए गए बयान के बाद अब मंत्री हरक सिंह रावत ने उनके ज्ञान पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत में जितना ज्ञान है वह उसी तरीके की बातें करते हैं उन्होंने कहा कि उम्र में त्रिवेंद्र सिंह रावत उनसे बड़े हैं लेकिन इस तरीके की भाषा प्रयोग करना उचित नहीं था उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से इस तरीके की टिप्पणी करने से पहले उन्हें सोचने व समझना चाहिए था जिससे किसी के सम्मान को ठेस ना पहुंचे ।।
आपको बता दें हरक सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच में पिछले काफी समय से बयान का दौर जारी है हरक लगातार त्रिवेंद्र पर निशाना साध रहे थे वही पिछले दिनों त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक सिंह रावत पर बड़ा सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमारे यहां कहते हैं कि गधा ढेंचा ढेंचा करता है
वही त्रिवेंद्र पर लगातार हरक के बयानों से बीजेपी आलाकमान भी नाराज था हरक को बकायदा पार्टी ने तलब कर उनको हिदायत दी थी इसलिए अब हरक के बयान में थोड़ी नरमी दिखाई दे रही है वरना हरक ईट का जवाब पत्थर से देना भी जानते हैं ओर भविष्य में क्या कदम उठा ले राजनतिक रूप से उसे भी कोई नही जानता