सरकार द्वारा लगातार नाबालिको की शादी ना कराने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है लेकिन फिर भी हमारे समाज में नाबालिगों के विवाह के मामले सामने आते रहते हैं ऐसा ही मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में के सामने आया है। जहां पुलिस से चोरी छुपे नाबालिक लड़की का विवाह कराने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मोके पर पहुंच गई। पुलिस को देख विवाह समारोह में हड़कंप मच गया।
वहीं पुलिस ने बाल विवाह अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए लड़की की मां सरोज, दूल्हे मनोज, दूल्हे के पिता हीरालाल व मामा लेखराज को हिरासत में ले लिया। इस दौरान लड़की का पिता फूल सिंह व शादी सम्पन्न कराने आया पंडित मौके से फरार हो गया। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश कर रही है। वही थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है ओर फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर किया जाएगा।