उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नाना स्टॉप आपदा क्षेत्र का दौरा कर रहै है जनता मुख्यसेवक धामी आज चमोली जिले के आपदा प्रभावित डुंग्री गांव का दौरा किया
तस्वीर बोल रही है कि मुख्यमंत्री कोस तरह यहा तक पहुचे
मुख्यसेवक मुख्यमंत्री को अपने बिच देख लापता हुए परिजनों के आंसुओं ने अपने दर्द को बयां कर दिया इस दर्द के आगे हर शब्द छोटा है
मुख्यमंत्री भी इस पल भावुक हो गए और जैसे तैसे खुद को सभालते हुए
उन्होंने अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन में लापता दो लोगों के परिजनों से
मिले उन्हें कहा कि में आपके साथ हूँ राज्य का मुख्यमंत्री बाद में पहला आपका बेटा हूँ मेरी सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी।
उन्होंने डुंग्री गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। भरोसा दिया कि किसी भी संसाधन की कमी नही होने दी जाएगी। सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धनसिंह रावत भी मौजूद रहे।