देहरादून-
उत्तराखंड में आज 2991 नए मामले कोरोनावायरस संक्रमण के सामने आए
आज मौतों की संख्या कम हुई है आज केवल 53 मौतें प्रदेश में हुई हैं
वहीं प्रदेश में 4854 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं
वही देहरादून में कोरोना के मरीज आज 414
मिले हरिद्वार में 283
नैनीताल में 370
पौड़ी गढ़वाल में 194
पिथौरागढ़ में 122
रुद्रप्रयाग में 98
टिहरी गढ़वाल में 196
उधम सिंह नगर में 815
उत्तरकाशी में 79
चंपावत में 28
चमोली में 175
बागेश्वर में 68
और अल्मोड़ा में 149 नए मामले सामने