दूसरा दिन–
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी लिखते हैं कि
मित्रों, कोरोना वायरस के कारण आई राष्ट्रीय आपदा में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित पीएम केयर्स फंड में सभी भारतवासी अपनी क्षमताओं से योगदान कर रहे हैं। मैंने अपने राज्य उत्तराखंड के अनेक महानुभावों से अनुरोध कर इस कोष में योगदान हेतु अनुरोध किया है। कल पांच महानुभावों की सूची मैंने जारी की थी।
उसी क्रम में आज भी पांच दानदाताओं के नाम आपसे साझा कर रहा हूं। जो निम्नवत हैं –
आप भी इस कोष में भागीदारी करें। लक्ष्मण रेखा के भीतर रहें, घर पर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग बनायें। अपना ध्यान रखें।
धन्यवाद विख्यात
गीतकार प्रसून जोशी, पूर्व वनविभाग प्रमुख आरबीएस रावत ,
हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल,
देहरादून के जानेमाने चिकित्सक डॉक्टर कुडियाल ओर
युवा उद्यमी सुनील उनियाल।