हाई कोर्ट से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों को लगा झटका!

हाई कोर्ट से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्रियों को फिर झटका,

आपको बता दे कि नैनीताल हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और विजय बहुगुणा की याचिका को खारिज कर दिया है
जानकारी अनुसार दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री ने मकान का किराया माफ करने को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर की थी
ख़बर नैनीताल से आई है जहां  राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा चुका है जानकारी अनुसार हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास और अन्य सुविधाओं का किराया माफ करने वाली पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. ।
वही पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और भगत सिंह कोश्यारी की याचिका को खारिज कर हाई कोर्ट ने पुराने फैसले को बरकरार रखा है


पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि आवास और सुविधाओं का किराया बाजार दर पर वसूलने के आदेश पर पुनर्विचार किया जाए
बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने बताया कि उनसे 30500 रुपये प्रतिमाह की दर से किराया वसूला जा रहा है, जबकि जो आवास उन्हें आवंटित किया गया था, वो सिंचाई विभाग की संपत्ति है, तो किराया भी सिंचाई विभाग को वसूलना चाहिए. वहीं, इस मामले में पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने भी बाजार दर पर किराया वसूलने के आदेश पर पुनर्विचार की अपील की थी. पूर्व मुख्यमंत्रियों पर आवास और सुविधाओं को लेकर कोश्यारी पर कुल 47 लाख और विजय बहुगुणा पर 37 लाख का बकाया है. मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति रमेश चन्द्र खुल्बे की खण्डपीठ ने पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री को बकाया राशि जमा करवानी पड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here