देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, राज्य में लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते जरूरतमंदों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. ऐसे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर वापस करने की लोगों से अपील की गई है.

डीजीपी का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑक्सीजन प्राप्त करने के उपरांत उसके उपयोग करने के बाद सिलेंडर वापस नहीं किया जा रहा है. जिससे जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जो चिंता का विषय बनता जा रहा है.

डीजीपी अशोक कुमार ने अपील करते हुए हिदायत दी है कि अगर अनावश्यक रूप से कोई ऑक्सीजन सिलेंडर अपने पास रखकर उसे वापस नहीं करता तो उनके खिलाफ अब कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि, कोरोना मरीजों को अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध न होने के चलते काफी दिनों से समस्या सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक ऐसा देखने में आ रहा है कि कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के उपरांत उसको वापस लौटाने में कोताही बरत रहे हैं.

इसी समस्या के निस्तारण के लिए अब उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा सिलेंडर वापस करने के लिए अपील की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग होने के उपरांत लोग स्थानीय थाने के सहयोग से जरूरतमंद व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने में मदद करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here