ये कैसी राजधानी देहरादून: जहां हैवानियत की हदें हो जाती है पार, पीट-पीट कर किया अधमरा,महिला का हुआ गर्भपात !

देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कुत्ते को पीटने से रोकने पर एक परिवार ने महिला और उसके पति को बुरी तरह पीट दिया। आरोप है कि महिला के जननांगों पर हमला किया गया, जिससे उसका गर्भपात हो गया। पुलिस ने बुधवार को आरोपित परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

प्रेमनगर थाना पुलिस के अनुसार, एलए सिटी डूंगा निवासी श्वेता ने शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर में बताया गया कि शाम करीब सात बजे वह घर के पास टहल रही थीं। तभी उन्होंने देखा कि पास में ही रहने वाली रितु सिंह एक बेसहारा कुत्ते को बेरहमी से पीट रही है।

ये कैसी राजधानी देहरादून: जहां हैवानियत की हदें हो जाती है पार, पीट-पीट कर किया अधमरा,महिला का हुआ गर्भपात !

उन्होंने रितु को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो वह अभद्रता पर उतारू हो गई। अपशब्द बोलने लगी। इस पर श्वेता वापस अपने घर आ गईं। इसके 20-25 मिनट बाद रितु अपने पति रोहित सिंह और सास-ससुर, देवर व तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ उनके घर पहुंच गई। वह लोग कुत्ते को भी घर के अंदर ले आए और डंडे से पीटने लगे। इसका विरोध करने पर रोहित ने श्वेता को पकड़कर खींचा और थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद सभी मिलकर श्वेता को पीटने लगे। श्वेता के पति विशाल भारद्वाज उन्हें बचाने आए तो आरोपितों ने उन पर भी लाठी-डंडों व सरिया से हमला कर दिया। इससे विशाल लहूलुहान हो गए। आरोपितों ने दोनों को पीटकर अधमरा कर दिया और फिर चले गए। श्वेता का यह भी आरोप है कि आरोपितों की तरफ से पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। घटना बीती 25 मार्च की है लेकिन घायल होने की वजह से वह तब कुछ नहीं कर पाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here