देहरादून :शिवाजी मार्ग में एक मकान की छत गिरने की सूचना प्राप्त हुई
कोतवाली नगर देहरादून*
आज दिनांक 01•08• 2021 को चौकी लक्ष्मण चौक के नजदीक शिवाजी मार्ग में एक *मकान की छत
गिरने की सूचना प्राप्त हुई* जिस पर चौकी लक्ष्मण चौक से पुलिस द्वारा तुरंत पहुंच कर मदद की गई *मकान सुरेश चंद्र पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी 176 शिवाजी मार्ग का था* मकान में सुरेश चंद उसकी पत्नी राधा तथा लड़का सुमित रहते हैं *छत गिरते समय घर के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था कोई जनहानि नहीं हुई