उत्तराखंड : कोटद्वार मे कोर्ट परिसर से महज आधे किलोमीटर दूर तीन बदमाशों ने लगभग साढ़े तीन बजे देहरादून के एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी , घर पर कोहराम , हत्या करने वाले फरार , शार्प शूटर पर शक ,

कोटद्वार से भगवान सिंह की रिपोर्ट

बता दे कि महज कोर्ट परिसर से आधे किलोमीटर की दूरी पर में तीन बदमाशों ने दिन दहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी। उपचार के दौरान ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है।
बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार जीएमएस रोड देहरादून निवासी 43 वर्षीय शेखर चन्द्र ढौंडियाल पुत्र रमेश चन्द ढौंडियाल पिछले तीन माह से कोटद्वार के सिंभलचौड़ क्षेत्र में शिव केबल नेटवर्क में नौकरी कर रहा था। मंगलवार दोपहर को लगभग साढ़े तीन बजे शिव केबल नेटवर्क कार्यालय के बाहर वह फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायर कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर कार्यालय के अन्य कर्मचारी बाहर आये, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
वही फिर आनन-फानन में साथी कर्मचारियों ने गंभीर हालत में शेखर चन्द्र को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस वारदात कि सूचना मिलते ही एएसपी प्रदीप रॉय, प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसआई रविन्द्र नेगी, एसआई सतेन्द्र भंडारी, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने शिव केबल नेटवर्क के कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली।
वही बेस अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि शेखर चन्द्र ढौंडियाल की छाती के दाहिने ओर गोली लगी है। उनके पेट पर गोली लगने से एक घाव बना हुआ था। उन्होंने बताया कि शेखर को गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया। वह कुछ भी बोल नहीं पा रहा था। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उसके पेट पर एक ही गोली लगी है। उन्हें कितनी गोली मारी गई है यह पोस्टमार्टम करने के बाद ही पता लग पायेगा  वही अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि देहरादून निवासी 43 वर्षीय शेखर चन्द्र ढौंडियाल पर अज्ञात बदमाशों ने फायर झोंक दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान शेखर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि घटना को किसी शार्प शूटर ने  अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस घटना के तार देहरादून से भी जुड़े हुए हो सकते हैं।
बहराल पुलिस एक एक बात से लेकर हर तरह से हत्यारे की जानकारी जुटाने मैं जुटी हुई है। ताकि उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

आपको बता दे कि गढ़वाल के द्वार कोटद्वार मैं दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है
ख़बर है कि दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक को गोली मार कर उसकी हत्या कर डाली
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी युवक की मौत हो गई है दुःखद

ये ख़बर कोटद्वार के सिम्बलचौड़ के पास की बताई जा रही है जहा बदमाशों ने युवक गोली मारी

अभी तक ये निकल कर आ रहा है कि केबिल का आपसी विवाद के चलते युवक की जान गई ।
वही पुलिस सिम्बलचौड़ स्थित केबिल आफिस की खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

बता दे कि ऑफिस के बाहर युवक को मोबाइल पर बात करते वक्त मारी गई थी गोली
युवक को दूर से मारी गई थी गोली,पुलिस ने घटना स्थल का लिया जायजा

अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने की नाकेबंदीशेखर ढोंडियाल नाम का युवक देहरादून से कोटद्वार में शिव केबिल के यहां काम से आया हुआ था। केबल ऑपरेटिंग ऑफिस के बाहर फोन पर युवक बात कर रहा था, तभी अचानक से तीन युवक पैदल चलते हुए आए और उसके सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर के केबल ऑपरेटर ऑफिस में काम कर रहे इसके सहयोगी बाहर निकले तो तीनों युवक गोली मारकर फरार हो चुके थे । युवक को गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here