देवभूमि को शर्मसार करती घटना सामने आई। बुधवार को राजधानी देहरादून में एक पांच साल की मासूम का शव मिला है। बच्ची मंगलवार देर शाम घर से लापता हो गई थी। जिसका का शव प्रेमनगर के झाड़ियो में मिला है।मासूम की रेप के बाद हत्या होने की आशंका है।पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी छुनछुन निवासी बिहार को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बहला फुसला कर मासूम को अपने साथ ले गया था । परिजनों ने मासूम की नगर कोतवाली में मासूम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती से पांच साल की बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया था।. परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी को लेकर पुलिस में तहरीर दी थी ।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के फोटो आसपास के थानों में भेजकर तलाश शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बच्ची का पता लगाने का प्रयास कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक, वाल्मीकि बस्ती की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी थी महिला ने बताया था कि वो पति करीब 15 दिन पहले चंडीगढ़ में एक ठेकेदार के पास काम के लिए गये हुए हैं. उनका एक बेटा और 5 साल की बेटी है.उसकी बेटी कॉलोनी में टहल रही थी. और घर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उन्होंने आसपास के इलाके में उसकी काफी तलाश की, लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं लग पाया. आखिर में परिजनों ने पुलिस को बेटी के लापता होने की सूचना दी थी। जिसका शव काफी तलाश के बाद प्रेमनगर में झाडियों में मिला है। जिससे क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया है। मासूम की माँ का रो रो कर बुरा हाल है।