पहले वालों ने जो किया सो किया… पर जब तक सभी अवैध अतिक्रमण नहीं हटा देता चैन की सांस तक नहीं लूंगा: C.M पुष्कर सिंह धामी

23 नदियों के किनारे से हटाया जा रहा है अवैध अतिक्रमण, धामी का चल रहा बुलडोजर…. अब तक दो दिनों में 107 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त


मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नदियों के किनारे से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

23 नदियों के किनारे से हटाया जा रहा है अवैध अतिक्रमण

अवैध अतिक्रमण पर धामी का चल रहा बुलडोजर….

कोसी नदी के किनारे हटाया गया अवैध अतिक्रमण

दो दिनों में 107 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया

गौला नदी के किनारे खनन क्षेत्रों में वन कर्मियों द्वारा लोगों का सत्यापन जारी


अंदर तक 2115 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया

 

धाकड़ धामी के राज में… 50 दिनों में 2115 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया और ऑपरेशन जारी है..

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड की नदियों के किनारे वन भूमि / सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जो
23 नदियाँ जो चिन्हित कि गई हैं ,उनके अन्तर्गत आज तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कोसी नदी के किनारे पर वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण अवैध निर्माणों को हटाया गया है।
*विगत दो दिनों में 107 एकड़ वन भूमि* को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग में गौला नदी के किनारे खनन क्षेत्रों में वन कर्मियों द्वारा लोगों का सत्यापन किया जा रहा है ।
*विगत 50 दिनों में उत्तराखंड में कुल 2115 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया है*।
अभी तक वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण की गई *450 से ज़्यादा मज़ारों को* इसके अंर्तगत हटाया गया है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here