Home मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रेरणादायक उद्बोधन हम सबके लिए आगे जन संवाद स्थापित करने में बेहद मददगार साबित होने वाला है । उन्होंने कहा कि विपक्षी तुष्टिकरण योजनाओं के मुकबले हमारी संतुष्टिकरण योजनाओं ने देशवासियों के जिंदगी में आमूलचूल परिवर्तन किया हैं । उन्होंने मोदी जी के समान नागरिक कानून देश में लागू करने की पैरवी का स्वागत करते हुए शीघ्र ही उनकी कही बात के अनुशार प्रदेशवासियों को इस कानून की सौगात देने का भरोसा दिलाया । IMG-20230627-WA0126