मुख्यसेवक धामी जी पूरा चम्पावत आपके साथ लग रहे है नारे , बोले मुख्यमंत्री धामी उपचुनाव में जीत के बाद चम्पावत विस का होगा विकास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम बनबसा पहुंचे। यहां पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका धनुषपुल के पास जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद सीएम कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए बनबसा बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों और आम जनता से उपचुनाव में समर्थन की अपील की।
सीएम ने बनबसा के बाद गड़ीगोठ पहुंचकर जनसभा की। यहां उनके साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विस के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी मौजूद रहे। गड़ीगोठ के बाद सीएम ने कैनाल में भी जनसभा की। उन्होंने कहा कि चम्पावत की जनता ने उनके भविष्य पर मुहर लगानी है। कहा कि उपचुनाव जीतने के बाद एक ओर से चम्पावत में विकास की गंगा बहेगी। सीएम ने इसके बाद मीना बाजार, ठाकुर चौराहा, पूर्णागिरि मंदिर क्रॉसिंग से पैदल जनसंपर्क करते हुए पाटनी तिराहे स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। अंत में सीएम पूर्व सैनिकों के कार्यालय पहुंचे। यहां उनका पूर्व सैनिकों ने स्वागत किया। सीएम ने आगामी उपचुनाव में सभी बनबसा वासियों से भारी समर्थन की अपील की है। यहां चेयरमैन विपिन कुमार वर्मा, बनबसा चेयरमैन रेनू अग्रवाल, भाजपा जिल महामंत्री दीपक रजवार, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा जोाशी, सुभाष थपलियाल, शंकर लाल वर्मा, संजय अग्रवाल, कैप्टन भानी चंद, पुष्कर कापड़ी, मोनू ठाकुर, परमजीत सिंह गांधी, जसवंत बसेड़ा आदि रहे।