सबसे बड़ी खबर : जोशीमठ में हुए चारा पत्ती विवाद में सीएम धामी ने कमिश्नर गढ़वाल को जांच के दिये आदेश
जोशीमठ में हुए चारा पत्ती विवाद में सीएम धामी ने कमिश्नर गढ़वाल को जांच के दिए आदेश
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जोशीमठ के हेलंग में चारा पत्ती विवाद सामने आया था। मामले में स्थानीय महिलाओं को जंगल से चारा पत्ती लाते समय वन विभाग ने रोक लिया था और मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। इस पूरे प्रकरण पर सीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।