उत्तराखण्डं : नयार नदी में डूबने से पूर्व प्रधान की मौत, घर / गांव में कोहराम

नयार  नदी में डूबने से पूर्व प्रधान बडखोलू की हुयी मौत

रिपोर्ट भगवान सिंह सतपुली

एंकर

जनपद पौड़ी गढ़वाल के सतपुली विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत नयार नदी में डूबने से पूर्व ग्राम प्रधान बडखोलू की मौत हो गई ।

मृतक के भाई रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि शनिवार दोपहर में जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू घर से सतपुली गए थे । घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी जिसमें ग्रामीणों ने नायर नदी किनारे मृतक के कपड़े देखे। जिससे मृतक के तेज बहाव में बहने की आशंका जताई गई और राजस्व पुलिस को सूचित किया गया ।
राजस्व उपनिरीक्षक बी एस भंडारी ने बताया कि परिजन सहित ग्रामीणों व प्रशासन द्वारा शनिवार रात से ही खोजबीन की गई जिसके बाद ग्रामीणों व एसडीआरएफ टीम की सहायता से रविवार लगभग दोपहर 12 बजे मृतक जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू, पिता यदुवीर सिंह, उम्र- 48 वर्ष का शव बिलखेत के निकट नाला सैण से बरामद किया गया । मृतक का पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

मौके पर SDRF टीम इंचार्ज कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह रावत सहित कांस्टेबल अमित डोबरियाल, दिनेश चंद्र, मुकेश रावत, ड्राइवर महिपत सिंह, ग्राम प्रधान रणवीर सिंह व ग्रामीण मौजूद है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here