Home प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन करने चाहिए, मंदिर समिति द्वारा महेंद्र राणा को मंदिर समिति का आजीवन सदस्य बनाया गया।मंदिर समिति की बहुत समय से दीवार बंदी फेंसिंग एवं घाट तक सड़क निर्माण की मांग थी जिसे आज पूरा कर मंदिर समिति को सुपुर्द किया गया,आगे घाट का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। Screenshot_20230322_211911_WhatsApp