देहरादून के वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा, जानिए क्या है मामला

देहरादून। वेल्हम ब्वॉयज स्कूल प्रशासन पर मेस में हलाल मीट परोसने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर के बाहर जमकर हंगामा काटा। कार्यकर्त्ताओं ने पहले स्कूल के हॉस्टल गेट को जबरन धक्का देकर खुलवाया और फिर परिसर में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ता इंडस गेट पहुंचे और प्रदर्शन किया।

वेल्हम ब्वॉयज

कार्यकर्त्ताओं से वार्ता करने पहुंचे स्कूल उप प्रधानाचार्य महेश कांडपाल ने कहा कि प्रिंसिपल 29 जुलाई को आएंगी। इसके बाद उनसे वार्ता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से तीन दिन हलाल और तीन दिन झटका वाला मीट उपलब्ध करवाया जाता है, जिसके सप्लायर भी अलग-अलग होते हैं। पहले हलाल का विज्ञापन जारी हो चुका है, जबकि झटका वाला विज्ञापन शनिवार को जारी किया जाएगा, जिससे किसी को आपत्ति न हो।

इधर, बजरंग दल के महानगर संयोजक विकास वर्मा ने आरोप लगाया कि अब तक स्कूल प्रशासन ने झटका मीट कैंटीन में उपलब्ध नही करवाया, जबकि हलाल मीट का प्रचार किया जा रहा है। इससे यहां पढ़ने वाले हिंदू छात्र भी वही खाना खाने को मजबूर हैं, जो स्कूल प्रशासन ने मेन्यू में रखा है। उन्होंने कहा की इस मामले में स्कूल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज की मांग के साथ ही कार्यकर्त्ता जल्द ही शिक्षा मंत्री से शिकायत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here