सीएम धामी के घर पहुँचे भगत दा माँ का किया सम्मान..कोश्यारी ने सीएम धामी क़ो भविष्य का राष्ट्रीय नेता बताया..अटल जी एवं नारायण दत्त तिवारी से की तुलना..!
महाराष्ट्र से राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा देकर लौटे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का घर वापसी पर कार्यकर्ता और आम जन जगह जगह बड़ी संख्या में स्वागत कर रहे हैं इसी क्रम में आज खटीमा आगमन पर स्वागत कार्यक्रम के बाद भगत दा सीधे सीएम धामी के नगरा तराई स्थित आवास पर पहुँचे और माँ को छोटी बहन कहकर संबोधित किया
उनकी कुशलक्षेम जानी और बाबा केदारनाथ जी की कृति एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया। भगत दा के घर आगमन पर सीएम की धर्मपत्नी गीता धामी ने कोश्यारी का गर्मजोशी से स्वागत किया भगत दा ने श्रीमती धामी को पौधा भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया । इससे पहले लोक निर्माण विभाग की एक सभा में कोश्यारी ने सीएम धामी की प्रशंसा करते हुए अटल जी एवं नारायण दत्त तिवारी से तुलना करते हुए जैसा उन्हें भविष्य का राष्ट्रीय नेता बताया