आपदा पीड़ितों के लिए खुला खजाना, राहत पहुंचाने के लिए मिले एक हजार करोड़
उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड राज्य में आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए धामी सरकार के बजट में एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस पैसे से जोशीमठ सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं में लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जाएगी।
जोशीमठ आपदा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तरीय समिति के माध्यम से क्षति का आकलन किया गया है। इसके लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
वहीं, आपदा प्रभावितों को छह माह तक किराये के भवनों में रहने के लिए चार हजार की जगह पांच हजार प्रतिमाह देने और सहकारी बैंकों की ऋण वसूली पर एक साल तक रोक लगाने का जिक्र किया गया है।