उत्तराखंड के पहाड़ मै अवैध शराब की 45 पेटियों के साथ दो लोग गिरफ्तार

थराली से विनोद चन्दोला की रिपोर्ट


पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का जखीरा
थराली पुलिस में आज दोपहर ग्वालदम थराली मोटर मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर तलवाड़ी के समीप गुडम में एक आईसर ट्रक जिसका नंबर uk 04 ca 7975 से 45 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की, बरामद की गई शराब पार्टी स्पेशल हरियाणा मार्का है पुलिस ने अवैध शराब की 45 पेटियों के साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है

पकड़े गए युवकों में से एक दीपक आर्य द्वाराहाट और दूसरा सतीश चंद्र मुक्तेश्वर अल्मोड़ा का बताया जा रहा है साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ईंट से भरे ट्रक में शराब माफियाओं द्वारा ये शराब थराली के आसपास के इलाकों में लायी जा रही थी,पुलिस के मुताबिक घटना आज दोपहर की है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की बरामद की गई शराब तलवाड़ी तुंगेश्वर और आसपास के इलाकों में बिक्री के लिए लाई जा रही थी आपको बता दें की इससे पहले भी कई दफे पुलिस द्वारा यही हरियाणा मार्का पार्टी स्पेशल की कई पेटियां बरामद की गई है जिससे साफ जाहिर होता है कि थराली ग्वालदम तलवाड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में हरियाणा ब्रांड की इस पार्टी स्पेशल शराब का धंधा जोरों पर है हालांकि पुलिस द्वारा परिवहन की गई शराब बरामद तो कर ली गई है लेकिन इस शराब की बिक्री जिन स्थानों द्वारा थराली और आसपास के इलाकों में की जाती है उन पर नकेल कसने में पुलिस अभी तक कुल मिलाकर नाकाम ही रही है आपको बता दें की मार्च से ही थराली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान बंद चल रही है बावजूद इसके थराली और इसके आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से शराब बिक रही है, पुलिस द्वारा आज पकड़ी गई 45 पेटी अंग्रेजी शराब की इस खेप से इतना तो तय है कि हरियाणा ब्रांड की इस शराब का प्रचलन इन दिनों थराली में खूब चल रहा है लेकिन जिन स्थानीयों द्वारा इस शराब की बिक्री की जा रही है उन तक अभी भी पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं
वहीं थाना प्रभारीप्रभारी सुभास जखमोला ने बताया कि तलवाड़ी के समीप गुडम में ईंट से भरे ट्रक से 45 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है, उन्होंने बताया कि ये शराब थराली तलवाड़ी, तुंगेश्वर और आसपास के इलाकों में बिक्री के लिए लायी जा रही थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here