उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दोबारा तेजी से फैल रहा है।
आज 748 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
वहीं, 5 मरीजों की मौत हुई है
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 5384 पार पहुंच गई है।
जबकि कुल मरीजों की संख्या 106246 पहुंच गई है।
जबकि अभी तक 97327 मरीज ठीक हुए हैं.
प्रदेश में अब तक 1749 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 335 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
हरिद्वार में 229
उधम सिंहनगर में 73
अल्मोड़ा में 13
बागेश्वर 9
चमोली में 3
चंपावत में 6
नैनीताल में 22
पौड़ी में 30
पिथौरागढ़ 8
रुद्रप्रयाग में 0
टिहरी में 18
उत्तरकाशी में 2