देहरादून आ रहा था हिमाचल से सेब लेकर एक पिकअप वाहन रास्ते मे पलटा, चार लोग घायल

हिमाचल से सेब लेकर देहरादून आ रहा एक पिकअप वाहन हइया में पलटा, चार लोग घायल


आज सुबह चकराता-साहिया-कालसी मार्ग पर हइया के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। यह पिकअप वाहन हिमाचल के सनसोग से सेब लेकर आ रहा था ये  हादसा शनिवार सुबह हइया के पास हुआ। इस हादसे में वाहन सवार भीम पुत्र जयपाल निवासी सनसोग-हिमाचल, दिनेश रावत पुत्र सरदार निवासी बुल्हाड़, निशांत पुत्र नैन सिंह निवासी छाजपुर-हिमाचल और एक 12 वर्षीय बालिका घायल हो गए।  फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here