देहरादून । साधन समिति सचिव परिषद उत्तराखंड एवं आंकिक कर्मचारी संगठन साधन सहकारी समिति उत्तराखंड ने अपनी मांगों के समाधान के लिए सरकार से मोर्चा लेते अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल को जारी रखते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
उनका कहना है कि पूर्व में हुए समझौते को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। यहां परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर साधन समिति सचिव परिषद उत्तराखंड एवं आंकिक कर्मचारी संगठन साधन सहकारी समिति उत्तराखंड ने अपनी मांगों के समाधान के लिए सरकार से मोर्चा लेते अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल को जारी रखते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर संरक्षक राजपाल तोमर ने कहा कि लगातार अपनी मांगों के समाधान के लिए संघर्ष किया जा रहा है लेकिन लगातार आश्वासन दिये जाने के अलावा किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। कैडर सचिवों की सेवाओं का सरकारीकरण कर वेतन की स्थाई व्यवस्था की जानी चाहिए और अभी इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है एक जनवरी 2016 से कैडर सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाये, इस ओर भी आज तक किसी भी प्रकार की कोई नहीं हुई है। कैडर सचिवों का ग्रेड वेतन 2899 रूपये किया जाये और यह मांग लंबेसमय से उठाई जा रही है लेकिन कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर संरक्षक राजपाल तोमर, यदुवीर यादव, बिजेन्द्र शर्मा, हहर्षमणि नौटियाल, लक्ष्मण सिंह रावत, विजय सिंह चैहान, जय सिंह राणा, श्याम पाल यादव, आर एस मेंगवाल, धर्मेन्द्र मल्ल, देवेन्द्र लाल आर्य, मनोज ,खेतवाल आदि मौजूद थे।