मैं मॉ आदिशक्ति मॉ भुवनेश्वरी से सबके खुशहाली की मंगलमय आरोग्य जीवन होने की प्रार्थना करता हू : राणा

डाडामण्डी में मॉ भुवनेश्वरी मन्दिर में भगवान शंकर एवं भगवान नन्दी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर में द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने किया किया प्रतिभाग

हम सब सनातनी लोग है हमें अपने देवी देवताओं का हमेशा इसी प्रकार स्मरण करना चाहिए: प्रमुख राणा

मैं मॉ आदिशक्ति मॉ भुवनेश्वरी से सबके खुशहाली की मंगलमय आरोग्य जीवन होने की प्रार्थना करता हू : राणा


डाडामण्डी के ऐतिहासिक आदिशक्ति मॉ भुवनेश्वरी के मन्दिर में भगवान शंकर एवं नन्दी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन के अवसर पर प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने डाडामण्डी पहुॅचकर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुॅचकर देवी देवताओं का आर्शीवाद प्राप्त किया
डाडामण्डी पहुॅचने पर जन प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, एवं भक्तजनों ने फूल मालाओं एवं ढोल दमाऊ से राणा का स्वागत किया। आदिशक्ति मॉ भुवनेश्वरी मन्दिर को सुन्दर ढंग से सजाया गया है क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी, एवं विजयमान विष्ट द्वारा भगवान शंकर की मूर्ति एवं डा0सौरभ चौहान द्वारा नन्दी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य द्वारा विधिविधान हवन पूजा अर्चना द्वारा मन्दिर में मूर्ति स्थापित की गयी। आज मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में श्रद्वालुओं, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो, ने बढ चढकर भाग लिया तथा भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। प्रमुख राणा ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी, विजयमान सिह बिष्ट, प्रधान ग्राम पंचायत सिरांई आनन्दमणी बडथ्वाल, एवं सभी श्रद्वालुओं का धन्यवाद अर्पित कर कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारी पौरांणिक संस्कृति एवं हिन्दू धर्म को बढावा मिलेगा, हम सब सनातनी लोग है हमें अपने देवी देवताओं का हमेशा इसी प्रकार स्मरण करना चाहिए। मैं मॉ आदिशक्ति मॉ भुवनेश्वरी से सबके खुशहाली की मंगलमय आरोग्य जीवन होने की प्रार्थना करता हॅू। प्रमुख द्वारा यज्ञ में 11000 रू0 दान स्वरूप प्रदान किये गये। इस अवसर पर यहॉ की क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी, विजयमान सिह, खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, सहा0खण्ड विकास अधिकारी, ध्यानी जी0 सहा0वि0अ0पंचायत जयदीप सिह रावत, प्रभारी चिकित्साधिकारी सौरभ चौहान, मन्दिर समिति के अध्यक्ष अरविन्द बडथ्वाल, अनुष्ठान करने वाले सुरेश चौधरी, विनोद देवरानी, महाराज सिह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता रावत, यशपाल सिह, प्रधान ग्राम पंचायत सिरंाई बडथ्वाल जी0 चन्द्रमोहन चौधरी बौंठा, प्रभाकर डोबरियाल भलगॉव डाडामण्डी, ऊषा देवी बल्ली, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, रविन्द्र डोबरियाल,मलेथा, डाडामण्डी गेन्द मेला के अध्यक्ष प्रमोद चौहान, हरेन्द्र सिह रावत, शशीदेव डोबरियाल, एवं विकासखण्ड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं समस्त श्रद्वालुगण उपस्थित रहें। तथा महिला मंगल दल बौंठा, बल्ली, , की कीर्तन मण्डलियों द्वारा कीर्तिन भजन किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here