मुख्यमंत्री धामी की “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए लगातार लग रही पुलिस की चौपाल

मुख्यमंत्री धामी की “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए लगातार लग रही पुलिस की चौपाल

मुख्यमंत्री धामी की “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना:

हर क्षेत्र के लोगो को नशे के प्रति जागरूक कर अभियान में बढ़ाई जा रही उनकी सहभागिता

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड की *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* की परिकल्पना को साकार किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार नशे के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस की चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 23/12/23 को देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में *पुलिस की चौपाल* का आयोजन किया गया इस दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक किया गया, साथ ही उपस्थित लोगो को थाना पुलिस व देहरादून ANTF टीम के नम्बर उक्त चौपाल के माध्यम से लोगो को उपलब्ध कराकर उन्हें अपने क्षेत्र में नशा तस्करी से संबंधित किसी भी सूचना को उक्त नंबरो पर देने हेतु अपील की गयी।

 

इस दौरान उपस्थित लोगों को अपने जीवन में नशा न करने तथा लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओ को गौरा-शक्ति एप्प के संचालन की जानकारी देकर उसके उपयोग के विषय में जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here