देहरादून: हरिद्वार बाईपास स्थित मोथरोवाला चौक पर रविवार देर रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। अभी दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। घायल युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अभी वह बात करने की स्थिति में नहीं है।
इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं ने बताया कि रात करीब एक बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मोथरोवाला चौक से बंगाली कोठी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के पास से कोई आईडी नहीं मिल पाई, जिसके कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।