हरिद्वार- सबकुछ ठीक-ठाक रहा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कही बात सोलह आने सच निकली तो आने वाले इलाहाबाद में होने वाले कुंभ तक गंगा निर्मल हो जाएगी।
दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि है इलाहाबाद कुंभ से पहले ही गंगा में एक भी गंदे नाले को नहीं गिरने दिया जाएगा। ये बात योगी ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान हरिद्वार में कही।
निर्मल और अविरल गंगा का मैसेज देते हुए योगी ने कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 दिसंबर की समय सीमा तय की है। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि यूपी सरकार गंगा किनारे बसे अपने शहरों के कमाऊ प्रतिष्ठानो और उसके उन कारखानों के खिलाफ क्या एक्शन लेती है जिनका कचरा सीधा गंगा में गिरता है।
हालांकि सरकार तो अपनी ओर से बहुत कुछ करती है लेकिन व्यवहारिक रूप से देखा जाए तो बिचौलिए गंगा को नुकसान और मालिकान बख्श देते हैं। उनकी शह पर गंगा महज पानी की धारा बन जाती है।