- सुनील कुमार की रिपोर्ट उतरकाशी से ख़बर आ रही हैं कि यमुनोत्री धाम में एक मुंबई निवासी तीर्थ यात्री की हॉट अटैक से मौत । हो गयी हैं मृतक सुदामा सिंह पुत्र श्री राय सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी मीरा रोड मुम्बई के रहने वाले हैं ।पुलिस ने शव को जानकी चट्टी लाकर , पंच नामे की कार्यवाही करी आपको बता दे कि यमुनोत्री में हॉट अटैक की ये पहली घटना ।थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मुंबई निवास सुदामा की दर्शन के बाद हॉट अटैक से मौत हो गयी , सूचना मिलते ही पुलिस ने परिजनों के साथ शव को जानकी चट्टी लाये जहाँ पंच नामा भरकर परिजनों को शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। आपको बता दे कि अभी तक चारधाम दे तीन लोगों की मौत की ख़बर आ चुकी हैं जिसमे से 2 लोगो की मौत की खबर केदारनाथ से आई हैं