उत्तराखंड : गौ सेवा ट्रस्ट बना गरीबो और असहाय लोगों का सहारा ।
उत्तराखंड मै आज गौ सेवा ट्रस्ट
बना गरीबों और असहाय लोगों का सहारा ।
जहा सच मैं मदद की जरूरत जिन लोगो को है उनके लिए
कुछ ट्रस्ट देवदूत बने है।
ओर इन्हीं देवदूत मैं से बात करूं तो हरिद्वार के गौ सेवा ट्रस्ट की जो ना दिन देख रहा है ना रात ओर ना सुबह का समय बस वो तो लगे है जी-तोड़ उस मेहनत मैं जिससे गरीबों और असहाय लोगों की सेवा की जा सके ।
ओर ये सेवा लगातार जारी है बता दे कि गौ सेवा ट्रस्ट ने अब तक सैकड़ो असहाय , गरीबों
को कच्चा भोजन की व्यवस्था कराई है जो आगे भी जारी रहेगी
जब से लॉकडाउन हुवा तब से ही गौ सेवा ट्रस्ट
हर जरुतमद तक कच्चा भोजन
पहुचा रहा है ,
गौ सेवा ट्रस्ट के
अध्यक्ष आचार्य भागवत वक्ता कलिंका प्रसाद थपलियाल (कान्हा जी) ने स्वयं पूरी कमान संभाल रखीं है
वे कहते है कि
इस महामारी के बीच डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारियों और स्वच्छता कर्मचारी अपने कार्य को मेहनत और लगन से लगातार अंजाम दे रहे है ओर मैं ओर हमारा पूरा ट्रस्ट उन सभी का अभिनंदन करता है
अध्यक्ष आचार्य भागवत वक्ता कलिंका प्रसाद थपलियाल (कान्हा जी) ने अपील है कि कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें। इस कठिन समय में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करे ।
उन्होंने कहा कि गौ सेवा ट्रस्ट
का एक मात्र उद्देश्य यही है कि कोई भी भूखा न रहे।
जिसके चलते वे अभी तक हज़ार से अधिक असहाय निर्धन
जनता, मजदूर , जरुतमद
की मदद कर चुके है उन्हें
राशन वितरण कर रहे है
आज भी विगत दिनों की भांति गो गंगा गोरी सेवा ट्रस्ट द्वारा पटेल नगर क्षेत्र में समाज सेवा करते हुए राशन वितरण किया गया
जिसमें चौकी इंचार्ज नवीन जोशी द्वारा एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से जो जरूरतमंद लोग हैं उन को चिन्हित कर ट्रस्ट के माध्यम से कच्चा राशन वितरित किया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य भागवत वक्ता कलिंका प्रसाद थपलियाल (कान्हा जी) ने समस्त देश व प्रदेश वासियों से अपील की है कि समाज में संपन्न लोग आगे आएं वह ट्रस्ट के साथ मिलकर कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी लोग सहयोग करें ।
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें व सामर्थवान लोग भूखे मजदूरों का सहयोग करें।
उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु सभी लोगों का धन्यवाद किया आज इस कार्य में महिमा नंद सिलोरी जी
श्रीमती गायत्री देवी जी
श्री बालकृष्ण जी
श्रीमती सुभोदिनी जी
श्री सतीष मनोरी जी
श्री सती जी चौकी इंचार्ज श्री नवीन जोशी जी व समस्त पुलिस स्टाफ पटेल नगर सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।