एक बडी ख़बर उधमसिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र से आई है जहाँ एक विवाहिता की पहले हत्या कर दी गई फिर उसके शव को जंगल मे जला दिया गया आपको बता दे कि पुलिस ने हत्या के मामले में मृतका के सास ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है, जो जानकारी मिली उसके अनुसार ग्राम कुआ खेड़ी निवासी नसीब कौर ने थाने में तहरीर दी थी । उसमें उसने कहा कि उसकी पोती का विवाह प्रेमनगर निवासी अमन के साथ 6 साल पहले हुए था। जब वह रक्षाबंधन के दिन वह पोती से मिलने उसके ससुराल में गई। तो वहां पर अमन को न पाकर उसने उसके ससुरालियों से पूछताछ की।। तो उनका कहना था कि अमन 4 तोले सोना और 12 हजार की नगदी लेकर घर से बिना बताए चली गई है। इस पर नसीब कौर को यकीन नहीं हुआ और उसने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
जब पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई समय पर नही हो रही थी तो महिला के परिजन एसएसपी सदानंद दाते से मिले। एसएसपी सदानंद दाते के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने पूछताछ को महिला के पति, सास, ससुर को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के मुताबिक दो दिन की पूछताछ के बाद परिजनों ने हत्या की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अमन कौर की हत्या कर शव बन्ना खेड़ा के जंगल में जला दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस शनिवार सुबह बन्ना खेड़ा के जंगल पहुंची और मृतक की हड्डियां और राख बरामद की। बहराल इस घटना से आस पास के लोग सब हेरत मे है ।और यही सोच रहे है कि आखिर इन्होंने ये सब किया क्यो होगा।तो बहुत से लोग ये बात भी कह रहे है कि यदि s.spने मामले को खुद ना देखा होता तो कुछ भी ना मालूम चलता जिसके लिए s.s.p को लोगो ने धन्यवाद बोला पुलिस पुछताझ कर रही है और जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर क्यों ये हत्या की गई और इस हत्या मे किसी भूमिका सबसे ज्यादा है लेकिन इस हत्या के खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में यही बात सुनाई दे रही है ।