Friday, March 29, 2024
Homeआपकी सरकारपूरे उत्तराखंड को बधाई , पीएम मोदी ने फिर बताया...

पूरे उत्तराखंड को बधाई , पीएम मोदी ने फिर बताया उत्तराखंड से कितना प्यार जी हा आज से केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भारत सरकार

देवभूमि उत्तराखंड के लिए ख़ुश खबरी है ।बधाई हो पहाड़ पुत्र उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी पीएम मोदी को कैबिनेट मैं शामिल हो गए है जी हां अब हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय मंत्री बन गए है । निशंक को इस बार बाबा केदारनाथ जी , पीएम मोदी और भाजपा के Rashtriya Adhyaksh अमित शाह जी का आशीष मिला है


बता दे कि पिछली मोदी सरकार में सांसद अजय टमटा को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिला था।
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार में जैसे ही सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय मंत्री के पद की शपथ ली तो पूरे उत्तराखंड के लोगो मै ख़ुशी का माहौल साफ तौर पर दिखाई दे रहा है । आपको बता दे को केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आरम्भ से ही इस बात को लगातार कह रहे है कि प्रधानमंत्रीजी के विजन को जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि दुनियां में प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत की अलग पहचान बनाई है।

एक छोटा सा परिचय आपके पहाड़ पुत्र का
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद (हरिद्वार, उत्तराखंड)

पिता- स्व. परमानंद पोखरियाल

मां- स्व. विशंभरी देवी

जन्म- 15 जुलार्इ 1959

जन्म स्थान- पिनानी, पौड़ी गढ़वाल

शादी- 7 मई 1985

पत्नी- स्वर्गीय कुसुमकांता  जी

शिक्षा- एमए, पीएचडी(ऑनर्स), डी. लिट(ऑनर्स), हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर।

साल 1991 से साल 2012 तक पांच बार यूपी और उत्तराखंड की विधानसभा पहुंचे।

साल 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश में कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित। जिसके बाद लगातार तीन बार विधायक बने।

साल 1997 में उत्तर प्रदेश सरकार में कल्याण सिंह मंत्रिमंडल में पर्वतीय विकास विभाग के मंत्री बने।

साल 1999 में रामप्रकाश गुप्त की सरकार में संस्कृति पूर्त व धर्मस्व मंत्री।

2000 में उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद प्रदेश के पहले वित्त, राजस्व, कर, पेयजल सहित 12 विभागों के मंत्री।

वर्ष 2007 में उत्तराखंड सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य, भाषा तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री।

वर्ष 2009 में उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री।

वर्ष 2012 में डोईवाला (देहरादून) क्षेत्र से विधायक निर्वाचित।

वर्ष 2014 में डोईवाला से इस्तीफा देकर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित

अब केंद्रीय मंत्री भारत सरकार।

निशंक एक कवि भी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments