पहाड़ी जिलो मे हो रही बरसात के कारण पूरा जन जीवन बदहाल हो रखा है पहाड़ो मे रहने वालों का तो जान माल का नुकसान भी ही रहा है लेकिन इन सबके बीच दुःखद ख़बर पौड़ी से आई है
आपको बता दे कि सूबे में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर भयंकर बढ़ गया है। जिससे लगातार हादसों में इजाफा हो रहा है। एक मामला पौड़ी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र से आया है । जहां व्यासघाट में नहाने उतरे तीन नोजवान युवक तेज बहाव के पानी में बह गए थे। ये बात लगभग 4 दिन पहले की है और अब तक कई दिन बीत जाने के बाद भी इनका अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है। इन युवकों की खोजबीन के लिये लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है।
आपको बता दे कि पुलिस के मुताबिक ये तीनों युवक एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। तीनों मंगलवार शाम को अपने कुछ दोस्तों के साथ देवप्रयाग में जन्मदिन मनाने गए थे। जहां नदी में नहाने के दौरान ये लोग तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। जिनका ख़बर लिखे जाने तक कोई सुराग हाथ नही लगा था वही घटना की सूचना पाकर जब से पुलिस मौके पर पहुंची तब से ही युवकों की खोजबीन में रेस्क्यू अभियान चलाया गया पर आपको बता दें कि अभी तक इन तीनों युवकों का पता नहीं लग पाया है। वही इन युवकों के परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है
आपको बता दे कि लापता युवक रोहन, शिवांग और रवि प्रताप पौड़ी के रहनेे वाले हैं। युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि प्रशासन अपना काम तो कर रहा है लेकिन लगातार भारी बारिश होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ओर यही वजह है कि ख़बर लिखे जाने तक अभी तक इन युवकों का कोई सुराग हाथ नही लगा है ।
सीओ धन सिंह तोमर का कहना है कि बहाव तेज होने के बाद भी रेस्क्यू जारी है। ओर पुलिस व आपदा जल पुलिस को ब्यासी और श्यामपुर की तरफ भेज राफ्ट की मदद से रेस्क्यू किया गया। पर अभी तक कोई जानकारी हाथ नही लगी है पौड़ी गढ़वाल से भगवान सिंह रिपोर्ट