राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत जब जब कोई बयान देते है तो सोशल मीडिया मे उनके कुछ बयान को लेकर बहस छिड़ जाती है एक बयान उनका आज फिर निकला है जिसे ख़बर उतराखंड डाट काम पोट्रल ने जनंता के सामने रखा
बस फिर क्या था हर कोई यही सोच रहा है कि क्यो सीएम ने कहा कि गंगा ही नही माँ का दूध भी दूषित हो गया इतना बड़ा बयान आखिर सीएम ने दिया कैसे? ये सवाल हर किसी के मन मे था
बस फिर क्या था ख़बर उतराखंड डाँट काम पोट्रल पर जब ख़बर वारयल हुई और लास्ट पैराग्राफ मे उन्होंने पूरी बात सुनी
बहराल सीएम त्रिवेन्द्र रावत जी बोलता उत्तराखंड ने जिस पोट्रल की ख़बर को छापा उसके अनुसार हम आप से अपील करते है कि वो रिपोर्ट जिसमे माँ का दूध भी दूषित हो गया है आप मीडिया के सामने वो रिपोर्ट जल्द लाये ताकि सच जनंता को पता चल सके । ताकि विपक्ष इस बयान के बाद जो आप पर हल्ला बोल रहा है उनको जवाब मिल सके ।