ख़बर उधम सिंह नगर से है जहा नगर में अवैध तरीके से गौ मांस बेचने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है आपको बता दे कि यहा लम्बे समय से गौ मांस बेचा जा रहा था. कल शुक्रवार को पुलिस टीम ने क्षेत्र के सिरौली वार्ड नं 14 से साढ़े बारह कुंतल गोमांस बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि पांच लोग मौके से फरार हो गएहै।
आपको बता दे कि पुलिस टीम ने जानकारी मे बताया कि उन्हें लम्बे समय से गोमांस बेचने की जानकारी मिल रही थी. जिसके चलते उन्होंने सिरौली क्षेत्र के वार्ड नं 14 में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान उन्हें फईम के घर में साढ़े बारह कुंतल गोमांस बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि फईम के साथ पांच लोग इस मामले में और शामिल थे. जिनमें से एक आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया किया है. लेकिन फईम के साथ 4 लोग पुलिस को देखते ही घर से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस टीम का कहना है कि जल्द ही आरोपी उनकी पकड़ में होंगे।