राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के लिए अब फ्रंट फुट पर बचाव करने के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय कूद गए है वो सीएम त्रिवेन्द्र रावत की गलती को मानकर उतरा पंत बहुगुणा से माफी मांग चुके है और जल्द ही आगमी 3 तारीख को मिलने की बात कह चुके है अब सवाल ये उठता है कि क्या सीएम ने कहा होगा मंत्री को माफी मांगने के लिए या मामला शांत कराने के लिए दूसरी बात क्या महिला टीचर का तबादला हो जाएगा अब या सिर्फ अभी मामले को शांत करने के लिए मीठी गोलियां दी जा रही है महिला टीचर को या ये कहे कि मुख्य्मंत्री त्रिवेन्द्र रावत पर अब हाईकमान का दबाव भी आगया था कि जो भी हो अब मामला शांत कराओ जल्द चुनाव सर पर है और हम कोई बखेड़ा नही चाहते है या ये मान ले कि जब सरकार से कुछ भी मैनेज नही हो पाया तो सरकार शिक्षा मंत्री के नाम को आगे कर बैकफुट पर आगई क्योकि पूरा विपक्ष त्रिवेन्द्र रावत की कुर्सी खाने को तैयार है या था फिलहाल अभी ख़बर के अनुसार मामला मीडिया में शांत कराने के लिए ही ये सब किया जा रहा है जो नुकसान हुवा सो हुवा आगे ओर कुछ नुक्सान ना हो पार्टी को चुनाव के दौरान और ना सरकार को ओर अभी तक तो यही कह सकते है कि त्रिवेन्द्र रावत के लिए हनुमान बने अरविंद पांडेय ओर उन सब नेताओ के परिवार मे अगर कोई टीचर है और एक्ट के अनुसार तैनाती नही तो उनको भी बचाने का प्रयास बस अब देखना ये है कि महिला टीचर आगे क्या फैसला लेती है