चमोली, थराली- थोड़े समय बाद ही भाजपा और कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बनी थराली विधानसभाक्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव का नतीजा सामने आ जाएगा। कुलसारी इंटर कालेज में थराली विधानसभा उप चुनाव की मतगणना जारी है।
जहां पोस्टल मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें भजापा की मुन्नी देवी काग्रेस उम्मीदवार प्रो जीतराम से 1100 मतों से आगे है। गौरतलब है कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई थी। मतगणना कार्यो को पूरा करने के लिए नियुक्त सभी कर्मचारी सुबह छह बजे मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज कुलसारी मे पहुंच गये थे।
मतगणना के लिए लेखा एवं वित्त से जुड़े 49 कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। मतगणना के लिए 12 टेबल लगायी गई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक-एक मतगणना सुपरवाइजर, मतगआणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्बर की तैनाती की गयी है, जबकि डाक मतपत्रों की गणना आरओ टेबल पर की जा रही है। इसके लिए 5 कार्मिक लगे हैं। मतगणना का कार्य 15 राउंड में संपन्न होगा।
भाजपा विधायक मगनलाल शाह के निधन के चलते खाली हुई चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर पांच उम्मीदवार अपनी तकदीर आजमा रहे हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी और कांग्रेस के प्रो. जीतराम के बीच ही माना जा रहा है।