द्वितीय यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में के फाइनल मुकाबले में उत्तराखण्ड के दोनों मुक्केबाज हार गए ये मुकाबले काफी संघर्षपूर्ण रहे और दोनों मुकाबलों के बाद पवन गुरूंग और हेमा दानू को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। इसी के साथ ही राज्य के सात मुक्केबाजों का चयन नेशनल कैंप के लिए हो गया है। ये मुकाबले रोहतक हरियाणा में चल रहे थे और इस चैंपियनशिप के अंतिम दिन सभी आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। आपको बता दें 56 किलोग्राम के वर्ग में स्पोर्टस काॅलेज के छात्र पवन गुरूंग का सामना सर्विसेज के आकाश कुामर के साथ हुआ इस मुकाबले में पवन ने पहले राउंड में जीत दर्ज की जबकि बाकी दोनों राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं बालिका वर्ग के 57 किलोग्राम वर्ग में बागेश्वर की रहने वाली हेमा दानू को हरियाणा की शिवानी ने हराया। जिसके बाद अब दोनों मुक्केबाजों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा 69 किलोग्राम में पिथौरागढ़ की नेहा कस्नयाल 64 किलोगा्रम वर्ग में काशीपुर की कविता और 91 किग्रा वर्ग में काशीपुर के ही कपिल पोखरिया ने कांस्य पदक अपले नाम किया।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता के बाद अब एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए कैंप भी लगने वाला है जिसमें कि उत्तराखण्ड से साल बाॅक्सरों का चयन हुआ है । इनमें पवन गुरूंग, कपिल पोखरिया, हेमा दानू, नेहा कस्नयाल, कविता के अलावा खटीमा की सपना बिष्ट और बागेश्वर की नीमा कोश्यारी का चयन हुआ है।