आपको बता दे कि नैनीताल घूमने आए राजस्थान के स्कूल के बच्चों की बस रामनगर में पलट गई। इस हादसे में नौ बच्चों सहित 10 लोग घायल हुए हैं
वही जानकारी के अनुसार रामनगर में बैलपड़ाव गेबुआ के पास ये बस पलटी
ओर चीख पुकार मच गई। ये हादसा दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुआ फिर आनन-फानन में बच्चों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकरीं अनुसार टीचर सहित 10 बच्चे घायल है
बता दे कि बता दें कि राजस्थान मथरा सिटी से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के 79 छात्रों का टूर नैनीताल के बाद हरिद्वार जा रहा था। ओर ये छात्र दो बसों से जा रहे थे, जब बस बैलपड़ाव में पुरानी चौकी के पास पहुंची।
तो उसी समय अचानक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। ख़बर है कि बस चालक बस तेज गति से चला रहा था, इसी वजह से हादसा हुआ
इस बस में 31 बच्चे समेत 4 शिक्षक सवार थे । बस में सवार घायल बच्चों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बस से बाहर निकाला गया। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय लाया गया। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर है। बस दुर्घटना में 9 बच्चे और 1 शिक्षक घायल हुए है, जिसमे गंभीर रूप से 6घायलों को ईलाज के हायर सेंटर रेफर किया गया है