ब्रेकिंग न्यूज़-
कल देर रात जनपद पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण से एक आल्टो कार 25 मीटर खाईं में गिर गई जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन तत्काल मोके पर पहुँचा ओर घायल को 108 के द्वारा थलीसैंण अस्पताल मैं भर्ती कराया वही
थाना प्रभारी सन्तोष पैथवाल भी आपनी टीम के साथ घटना पर पहुँचे
उन्होंने मीडिया को बताया कि गेस गोदाम बेजरो रोड़ के पास कार खाई में गिरी जिसमे एक ही व्यक्ति सवार था । जिनका नाम नंदकिशोर रतूडी निवासी तुनुवाला देहरादून है।
मिली जानकारी अनुसार थोड़ी बहुत चोट इनको लगी है और ऊपर वाले के आशीष से जान बच गई जिसके लिए भगवान तेरा लाख लाख धन्यवाद।