मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने रविवार 22 जुलाई, को रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत 2.50 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है जिसकी शुरूआत केरवां गांव से की गई। मोथरोवाला में भी किया पौधारोपण इस अभियान को देहरादून के सभी शिक्षण संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, विभिन्न संस्थानों के साथ ही आम जन सहभागिता के द्वारा संचालित किया जा रहा है ।.
रिस्पना नदी को ऋषिपर्णा के स्वरूप में पुनर्जीवित करने के अभियान की सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सभी से मिल रहे सहयोग पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि बरसात में भी बच्चे, युवा व सभी लोग जिस उत्साह से भाग ले रहे हैं उससे पूरा विश्वास है कि हम नदियों के पुनर्जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।.
राज्य की सरकार का ये बड़ा प्रयास है और जब सरकारो के साथ आम जन मानस जुड़ता है तो सफलता जरूर कदम चूमती है क्योकि जो राज्य सरकार ने सोचा है उसमें सबकी भागीदारी जरूरी है.
और ये काम हमे स्वयं को जिंदा रखने, खुली हवा मे सांस लेने और प्रदूषण से मुक्त रहने के लिए खुद करना चाइये सरकार ने तो रास्ता बात दिया अब इस रास्ते पर हम को खुद चलना है