ख़बर दुःखद है और रुद्रप्रयाग जिले से आई है आपको बता दे कि बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की ओर जाने वाले बदरीनाथ हाइवे पर जगह नगरासु में एक बहुत ही दर्दनाक सड़क हादसा हो गया आपको बता दे कि बीती रात नगरासु में एक बाइक गहरी खाई में जा गिरी ओर इस बाइक मे सवार तीन युवकों में से 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बता दे कि घायल युवक खुद ही चोटिल अवस्था मे अपने घर पहुंचा, ओर जिसके बाद घटना की सुचना परिवार के द्वारा पुलिस को दी गयी।
कल देर रात बदरीनाथ हाइवे पर ये हादसा हुवा जिसमे 2 युवकों की मौत हो गयी। जिसके बाद आपदा कंट्रोल रूम को घटना की जानकार दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने शवों को खाई से बाहर निकाला लिया था।
आपको फिर बता दे कि जानकारी अनुसार ये तीनों युवा गाँव के ही थे और अपने गांव मवाना नगरासु वापस जा रहे थे, की तभी अचानक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में प्रकाश राणा पुत्र सेन सिंह राणा निवासी मवाना नगरासु और रोशन पुत्र संभू निवाशी भटगांव की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों युवकों की उम्र लगभग 22 साल के आस पास की होगी
इस दर्दनाक हादसे में घायल पंकज पुत्र हरीश निवासी भटगांव की उम्र भी लगभग 25 साल से कम है। आपको फिर बता दे कि पंकज ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पंकज को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे का कारण क्या कुछ रहा होगा ये अभी खुल कर सामने नही आ पाया है । लेकिन दो घरों के चिराग बुझ जाने से आस पास के गाँव मे भी इसका दुख साफ देखा जा रहा है क्योंको दो परिवार ने ही अपने दो जवान। बेटों को खो दिया है